रायपुर. हर दिन हमारे किसी न किसी दोस्त का बर्थडे होता है. जिसे हम काफी अच्छे से मनाना चाहते हैं. दोस्त के बर्थडे के दिन हम केक कट करवाकर अपने दोस्त को खास एहसास कराते हैं.

लेकिन कई बार काफी उत्साह के कारण कोई अनहोनी भी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में देखने को मिला है. जहां, बर्थडे की खुशी देखते दी देखते गम में बदल गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – पहली बार हुआ ऐसाः काशी में बाबा काल भैरव को पहनाई गई पुलिस यूनिफार्म
बता दें कि सामने आए इस वायरल वीडियो में रायपुर के तेलीबांधा तालाब में दोस्तों का एक ग्रुप अपने एक दोस्त का बर्थडे मना रहा था. इस दौरान बर्थडे बॉय केक कट रहा था, तभी उसके साथ एक हादसा हो गया. बर्थडे बॉय के चेहरे पर केक लगा हुआ था, तभी एक दोस्त चेहरे पर स्प्रे मार रहा था. केक में जो कैंडल जल रही थी स्प्रे उसी की लौ से जा मिली और बर्थडे बॉय के चेहरे के ऊपरी हिस्से में आग से लग गई. इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.
अगर आप भी अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने का सोच रहे हैं, तो हो जाएं सावधान, पहले देख लें ये वीडियो pic.twitter.com/zlLpDy5xpd
— Trisha Agrawal (@trishaagra82) January 8, 2022
इसे भी पढ़ें – Corona Cases in Odisha: जाने 9 जनवरी को कितने मिले कोरोना मरीज; सबसे ज्यादा 933 मरीज मिले खुर्दा में
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक