मुंबई. कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने एक डाटा के हवाले से जानकारी दी है कि मुंबई के अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 96 फीसदी वही मरीज हैं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है.

वहीं, शहर के डॉक्टरों ने भी माना कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट या अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ रही है. इनमें अधिकतर लोगों की उम्र 50 साल से अधिक है.

छह जनवरी तक के कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़ों को देखते हुए बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऑक्सीजन बेड पर भर्ती 1900 कोरोना मरीजों में से 96 प्रतिशत ऐसे हैं, जिन्होंने टीका नहीं लिया.

सिर्फ चार फीसदी ही टीकाकृत हैं. वहीं एक डॉक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिना टीका लिए मरीजों की अधिक संख्या साफ इशारा करती है कि कैसे टीका न लेने वालों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है. टीके से सुरक्षा के साथ जान का खतरा कम रहता है.