नई दिल्ली। मध्यमवर्ग को बजट में कोई राहत नहीं मिली है. वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी कोई राहत नहीं मिली है. इनकम टैक्स में किसी भी तरह की छूट नहीं देने का ऐलान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया. जो टैक्स लोग दे रहे हैं, वही इस साल भी देंगे.

वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन की फिर से शुरुआत करने का ऐलान किया गया. 40 हजार रुपए तक का स्टैंडर्ड डिडक्शन यानि कि आमदनी में से 40 हजार रुपए घटाकर टैक्स लगेगा. टैक्स के स्लैब्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सीनियर सिटिजन को बड़ी राहत बजट में दी गई है. बुजुर्गों के 80 डी में मेडिक्लेम में 50 हजार रुपए की टैक्स छूट दी गई है. वहीं डिपॉजिट पर छूट 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है.