रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पीएचई मंत्री रूद्र गुरु भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब विधायक धनेंद्र साहू और महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने लक्षण दिखने पर कोरोना जांच कराई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब वे होम आइसोलेट हो गए हैं. कलेक्टर ने संपर्क में आए अधिकारियों को कोरोना जांच कराने की अपील की है.

वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की बात करें, तो शनिवार को दिन भर में 3 हजार 455 नए मामले सामने आए थे. अब प्रदेश में कोरोना से बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 66 तक पहुंच गई है.

कोरोना संक्रमण की चपेट में वायरोलॉजी लैब के कर्मचारी और इलाज करने वाले कई डॉक्टर भी आ गए हैं. इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अफसरों के साथ कोविड रिव्यू मीटिंग करेंगे. सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है. वह बैठक ऑनलाइन करेंगे.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला