नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता हो गया है. दरअसल एक्साइज ड्यूटी घटाने से पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपए की कमी की गई है. लेकिन लोगों का कहना है कि सरकार ने सिर्फ लोगों को लॉलीपॉप थमाया है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि आखिर ये फायदा कब तक रहेगा, क्योंकि फिर से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ेगी और यहां पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ जाएगा.

बता दें कि 2 रुपए की कमी आने पर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.05 रु/लीटर और मुंबई में 78.91 रु/लीटर हो जाएगा.