शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार एक बार फिर चक्का जाम किया है. सड़क पर धरना दे रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. नेशनल हाईवे रिंग रोड पर पुलिस परिवार बैठा है. मुंबई-हावड़ा NH 2 घंटे तक जाम रहा. इस दौरान पुलिस और पुलिस परिवार के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. कई लोग जख्मी हो गए हैं.
पिछले 1 घंटे से बारिश के बीच रिंग रोड पर चक्काजाम किया जा रहा है. समझाइश के बाद भी पुलिस परिवार नहीं माने. इस बीच पुलिस और पुलिस परिवार के बीच झूमाझटकी हुई है. पुलिस परिवार के सदस्य उज्ज्वल दीवान की गिरफ्तारी के विरोध में चक्काजाम किया.
पुलिस परिवार की महिलाओं और महिला पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी हुई है. नेशनल हाईवे का रूट क्लियर कराने के दौरान विवाद हुआ है. पुलिस परिवार को नेशनल हाइवे से गिरफ्तार किया है. दरअसल, ये परिवार के लोग प्रमोशन और वेतन विसंगतियां में सुधार की मांग के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर ले जाया गया है. दरअसल, अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस परिवार लंबे समय से सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं. पुलिस परिवार की महिलाओं ने आज कई घंटे चक्काजाम कर रखा था. इसके बाद गिरफ्तारी की गई है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक