सुशील खरे रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बिरियाखेड़ी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कचरा संग्रहण करने वाले वाहन ने 22 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी. जिससे युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. एक अन्य महिला घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी. निगम के खिलाफ जमकर आक्रोश व्याप्त किया.
पूरा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है, जहां दोपहर करीब 3 बजे पूनम भूरिया अपनी बहन सुमित्रा व सावित्री के साथ घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान विरियाखेड़ी की ओर से लहराते हुए कचरा वाहन (MP43G4361) आया और तीनों को टक्कर मार दी. नशे में धुत ड्राइवर रणवीर उर्फ सोनू को जब क्षेत्र के लोगों ने पकड़ने की कोशिश की गई तो वह तेज गति से पलसोड़ा स्थित वर्कशॉप की ओर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद वाहन चालक पूनम को करीब 500 मीटर तक घसीट कर ले गया. जिससे तीनों घायल बहनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने पूनम को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद एसडीएम अभिषेक गेहलोत और सीएसपी हेमंत चौहान मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाइश दी. क्षेत्रवासियों ने निगमकर्मीयो पर नशे की हालात में कार्य करने के गम्भीर आरोप लगाए. क्षेत्र के रहवासियों ने अधिकारियों से निगम वाहनों के रूट को बदलने की व स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया.
युवती की मौत के बाद गुस्साएं लोगों ने सड़क पर ही जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने कचरा संग्रहण वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सब इंस्पेक्टर शोभाराम अहिरवार ने बताया कि नगर पालिका की कचरे वाली गाड़ी ने पूनम नाम की युवती को चपेट में ले लिया. जिसकी उसके कमर और सिर पर चोटें आई है. पोस्टमार्टम कर युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक