राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में स्कूल बंद नहीं करने की बात कही है. स्कूलों का संचालन 50% क्षमता के साथ होगा. कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड केयर सेंटर सक्रिय रहे. होम आइसोलेशन वालों से रोज दो बार बात करें. हमारा सिस्टम पूरी तरह एक्टिव हो जाए. ठीक से टेस्ट होने चाहिए. आंकड़े ठीक ढंग से उसी दिन के आएं. बड़े मेलों पर रोक जारी रहेगी.

BREAKING: 10 करोड़ की मानहानि का मामला, कोर्ट ने CM शिवराज समेत 3 नेताओं को भेजा नोटिस, क्रिमिनल कंप्लेंट केस भी हो चुका है दर्ज

सीएम शिवराज ने कहा कि हम सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर और मास्क लगाकर रखें. भीड़-भाड़ से यथासंभव बचें. अभी नाइट कर्फ्यू जारी है. हमने 50 प्रतिशत क्षमता से स्कूल चलाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में वीसी के माध्यम से ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति, रोजगार मेलों की तैयारियों और कोरोना नियंत्रण की भी समीक्षा की.

MP में कोरोना: पिछले 24 घंटे में मिले 2317 संक्रमित, छतरपुर में एक मरीज की मौत, भोपाल में 27 बच्चे भी पॉजिटिव, छह महीने बाद मिले 2300 से ज्यादा केस

मुख्यमंत्री शिवराज ने समीक्षा बैठक में रोजगार देने वाले कोर्सेस को बढ़ावा देने, स्मार्ट क्लास बन जाने के बाद उनका उपयोग बढ़ाने और मध्यप्रदेश को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाने समेत महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus