रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट किया गया है. जिसमें आज के बजट को विपक्ष के मुद्दों पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया जा रहा है. पोस्ट में कहा गया है कि आयुष्मान हेल्थ योजना, उज्ज्वला योजना और कृषि उपज का मूल्य डेढ़ गुना होने से राज्यभर में उत्साह है, ऐसा ट्वीट किया गया है. आपको बता दें कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद ही पक्ष-विपक्ष में जमकर वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है. सत्ता पक्ष के हर नेता इस बजट के गुण गिनाने में जुटे हुए हैं, इधर कांग्रेस बजट पर लगातार कमियाँ और खामियां गिना रही है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि देश को निराशा और बदहाली के गर्त में धकेलने वाला बजट आज भाजपा ने प्रस्तुत किया है. साथ ही उन्होंने एक डाटा शीट भी जारी किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह कहा कि यह बजट सिर्फ कारपोरेट जगत को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिसमें आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. केंद्र सरकार का कृषि मंत्रालय कहता है कि गेहूं की प्रति क्विंटल लागत 2408 रुपया आती है. जबकि समर्थन मूल्य मात्र 1625 रुपया है. जो सरकार किसानों को लागत मूल्य ही नहीं दे पा रही है. वह डेढ़ गुना दाम देने का सिर्फ जुमला उछाल रही है. इस बजट ने आम आदमी के सपनों पर और उनकी उम्मीदों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है. जिसकी कीमत भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनाव में चुकानी पड़ेगी. जिसकी शुरुआत राजस्थान और बंगाल से हो चुकी है. वहीँ इस बजट को कांग्रेस के युवा नेता विकास तिवारी ने किसानों की हितों पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया. साथ ही कहा कि बजट को आम आदमी के लिए निराशाजनक बताया.