रायपुर. रायपुर में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को अब जिला प्रशासन रोज कॉल करेगी. मरीजों को रोज कॉल करके उनका हाल चाल जानेगी. इसके साथ ही जिन लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो रही, उनकी जानकारी भी पार्षदों के माध्यम से ली जाएगी. कोविड पॉजिटिव मरीजों को कोई असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा.
मामले में निगम कमिश्नर प्रभात मलिक ने दी जानकारी कहा- जो मरीज गलत जानकारी देते हैं उनकी जानकारी पार्षदों से ली जाएगी. ऐसे मरीज जो प्रशासनिक टीम के कॉल करने के बाद नंबर ब्लॉक या बंद कर देते हैं. उनके दिए गए पते के आधार पर की पहचान जाएगी, इस बार हम आइसोलेशन के मरीजों को भी असुविधा नहीं होगी.
बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद रायपुर जिला प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. होम आइसोलेशन में मरीजों की पहचान के लिए भी अलग से केंद्र खोले गए हैं. निगम कमिश्नर प्रभात मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम की ड्यूटी लगाई गई है. होम आइसोलेशन के लिए भी एक सेंटर स्थापित किए गए हैं, यदि कोई मरीज को भी पॉजिटिव होता है और उसे रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत होती है तो प्रशासनिक टीम उस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन भी करेगी.
ऐसे व्यक्ति जो कोरोना से पीड़ित है और वे होम आइसोलेशन ऑप्शन लेना चाहते हैं. उनके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे संचालित होंगी, यदि मरीज को रात के 12 बजे भी मदद की आवश्यकता होगी, तो उसकी मदद भी जिला प्रशासन करेगी. होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति के परिजनों को दवा भी बांटी जाएंगी, लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम द्वारा तीन नंबर जारी किए गए हैं. इस बार लोगों के पॉजिटिव आने के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें तत्काल रुप से दवाइयां मुहैया कराई जा सकेगी ताकि प्रशासन को भी यह जानकारी मिल सके कि शहर में कहां-कहां पॉजिटिव मरीज है.