पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले से लगे ओड़िशा के कालाहांडी जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां 254 एक्टिव केस हैं. जिले के खुटगांव सीमा से रोजाना 2 हजार से भी ज्यादा लोगों की आवाजाही हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने आवाजाही करने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करने का आदेश दिया है. जांच के लिए एक मेडिकल टीम तैनात तो कर दी है, लेकिन यहां जांच महज एक ओपचारिकता बनकर रह गई है.
बता दें कि यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है, लेकिन जांच केवल 20 से 30 लोगों की हो रही है. कुछ लोग जांच कराना नहीं चाहते और कुछ लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग का अमला कर भी नहीं पा रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए यहां केवल एक स्टाफ की ड्यूटी लगाई है. जो दिनभर में 20 से 30 जांच ही कर पाता है. ऐसे में बिना जांच के आवाजाही करने से इसका खामियाजा जिले को उठाना पड़ सकता है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत है.
इसे भी पढे़ं : मेला दिखाने का लालच देकर 8 वर्षीय बच्चे का कराया धर्मांतरण, 2 गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक