जशपुर. जिले का सन्ना थाने में 3 आरोपियों के खिलाफ मुस्लिम रीति-रिवाज से धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है. जशपुर जिले में अब तक ईसाई मिशनरियों के खिलाफ धर्मांतरण के मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन अब मुस्लिम रीति-रिवाज से धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 8 वर्षीय नाबालिग बच्चे के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया है कि उनके बच्चे को मेला दिखाने के बहाने मुस्लिम रीति-रिवाज से गुप्तांग काट कर धर्मांतरण करा दिया गया है.

बच्चे के परिजनों की शिकायत पर सन्ना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने रात को सन्ना थाने में धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद धर्मांतरण के लिए शरीर पर चोट पहुंचाने के मामले में 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला

इस मामले के विरोध में ग्रामीणों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया था. सन्ना कस्बे में तनाव की स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिया गया. इस घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाला जनजातीय सुरक्षा मंच के हजारों लोगों ने घंटों तक सन्ना मे प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद पुलिस ने मुस्लिम रीति-रिवाज से धर्मांतरण करने का अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है.