Badaun Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट में भाजपा, सपा और बसपा का मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट से सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव मैदान में हैं. भाजपा ने दुर्विजय सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने विधायक मुस्लिम खान को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में बदायूं में भाजपा की संघमित्रा मौर्य ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया था.

बता दें कि यूपी की बदायूं लोकसभा सीट सपा का गढ़ कहा जाता है. बदायूं लोकसभा सीट पर अब तक के हुए लोकसभा चुनावों पर नजर डाली जाए तो यहां 67 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार रामलहर के चलते वर्ष 1991 के आम चुनाव में जीत का आगाज करते हुए, इस सीट से स्वामी चिन्मयानन्द बीजेपी से सांसद बने थे. हालांकि इसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने सपा के धर्मेंद्र यादव को पटखनी देकर 28 साल बाद फिर दूसरी बार भाजपा नई सीट पर वापसी की.

इसे भी पढ़ें – Big News : कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल, BJP कार्यकर्ताओं पर हमला का आरोप

आजादी के बाद हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने दो बार कामयाबी हासिल करते हुए भगवा परचम लहराया. बताते चले कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बदायूं सीट पर भाजपा, सपा के कड़े मुकाबले के बीच बसपा के साथ अन्य दलों के प्रत्याशी पूरी दमखम के साथ चुनावी रण में डटे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक