रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्रीगणों के साथ वर्ष 2022-23 की बजट की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे. वहीं शाम को बीरगांव के नवनिर्वाचित महापौर और सभापित के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री ताम्रध्वज साहू के बाद अपने विभागों की बजट तैयारी की समीक्षा करेंगे. इसके बाद शाम 4.40 बजे मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय से कार से रवाना होकर 5 बजे बीरगांव पहुंचेंगे, जहां बीरगांव नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 5.50 बजे अपने निवास कार्यालय लौट आएंगे.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions