रायपुर. बेरोजगारी दर पर प्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा रोजगार के जो झूठे विज्ञापन दिए जा रहे हैं वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि युवा देख रहे हैं कैसे सीएम उन्हें धोखा दे रहे हैं.

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी दर के ये आंकड़े देखिये और समझिए कैसे कांग्रेस सरकार में बेरोजगारी दर बढ़ी है.

बता दें कि तीन साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का महाझूठ फुल कॉन्फिडेंस के साथ बोल रहे हैं. इसी को लेकर रमन सिंह ने ट्वीट किया था. लेकिन वो ट्वीट उन्होंने डिलीट कर दिया.

जिसके बाद कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था कि रमन सिंह को हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार ने 5 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी. युवाओं को नौकरी दी. उन्होंने ट्वीटकर इस बात को स्वीकार किया है. भले उन्होंने ट्वीट को डिलीट किया, लेकिन स्वीकार किया. हम उनकी मजबूरी को समझते हैं. उन्होंने कहा कि रमन कार्यकाल में नौकरियों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे, लेकिन भूपेश सरकार में खोल दिए गए हैं.