रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ अब ओमिक्रोन का आतंक भी जारी है. कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना का फिर से जोरदार विस्‍फोट जारी है, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं. अकेले राजधानी रायपुर में आज 2020 नए केस आए हैं. वहीं 4,636 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं.

क्या GP के मोबाइल से खुलेंगे राज ? निलंबित IPS से सच्चाई उगलवाने में अफसरों के छूट रहे पसीने, कोड नहीं हो पा रहे डिकोड, तो ये हथकंडा अपनाने की तैयारी

वहीं प्रदेश का हाल बुरा होते जा रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है, बावजूद लोग बाजारों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 6015 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में 28,797 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में 673, कोरबा और रायगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

देखिए जिलेवार आंकड़े-

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला