रायपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है. हर रोज कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार समीक्षा कर रहें हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ जिलों में लगातार कोरोना के आकड़ें बढ़ रहे हैं. जिन-जिन जिलों में संक्रमण दर लगातार बढ़ रहा है. वहां किस तरीके से प्रतिबंध लगाया जाए, हॉस्पिटल की कैसी व्यवस्था की जाए, मैन पावर और अन्य व्यवस्थाएं कैसी की जाए इस संदर्भ में सीएम ने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं.
वहीं उन्होंने लॉकडाउन को लेकर भी कहा कि अभी किसी भी प्रकार की व्यवसायिक व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को बंद करने जैसी स्थिति नहीं है.
धन खरीदी आगे बढ़ाने पर कहा …
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कहा है कि अभी लगभग 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. 1 करोड़ पांच लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है. हमें लगता है खरीदी की मियाद से पहले ही धान खरीदी का टारगेट पूरा कर लिया जाएगा.
इतना ही नहीं प्रदेश में हुए तबादलों को लेकर भी मंत्री चौबे ने कहा कि ये रूटीन का काम है. समय- समय पर परिवर्तन होते रहना चाहिए. प्रदेश में हुए तबादले को अन्यथा न लें. यह एक प्रक्रिया है, जिससे सभी को गुजरना पड़ता है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक