लखनऊ. भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन के बहुप्रतीक्षित भोजपुरी रैप सांग ..यूपी में सब बा.. (UP MEIN SAB BA) को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रिलीज किया. रवि किशन की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में इस गीत का वीडियो रिलीज किया गया. सोशल मीडिया पर इसका टीजर और पोस्टर पहले से ही छाया हुआ है. इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश की स्थितियों में में सकारात्मक बदलाव हुए हैं. ऐसे गीत के माध्यम से उसे लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के बारे में बाहर के लोगों की धारणा बदल सके.
गीत में कहा गया है- जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा. इस गीत में फर्टिलाइजर गोरखपुर एम्स पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई गरीबों को राशन जैसे सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है. अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा है. गायक रवि किशन भगवा धारण किए हुए अपने अंदाज में हर हर महादेव ही करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में रवि किशन ने विपक्ष के लिए भी एक बड़ी बात कही है. ये बड़ी बात क्या है ये आप गाना सुनकर ही समझ पाएंगे.
ये है वो पूरा गाना… UP MEIN SAB BA
Jacqueline Fernandez के गले पर Love Byte… फिर यहां किया Kiss… और सोशल मीडिया में वायरल हो गई Photo