प्रतीक चौहान. रायपुर. शिक्षा विभाग से निकली कथित डायरी जिसमें 366 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. इसके पैसे शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, उनकी पत्नी और पूर्व पीए समेत अन्य के लेन-देन का जिक्र इस डायरी में है.

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस पूरे मामले का आज खुलासा किया और षड़यंत्र करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस के बाद एक और खुलासा  Lalluram.Com कर रहा है.

कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के खिलाफ ये षड़यंत्र किसी और ने नहीं बल्कि एक कांग्रेस नेता ने ही रची और वो भी उन 3 आरोपियों में है जिसे रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लल्लूराम डॉट कॉम को जानकारी मिली है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय सिंह ठाकुर कांग्रेस नेता है और पार्टी का प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पूर्व सचिव भी रह चुका है.

वर्तमान में उक्त आरोपी किस पोस्ट में है ये कांग्रेस से जुड़े नेता स्पष्ट नहीं कर रहे है. जानकारी के मुताबिक आरोपी संजय सिंह ठाकुर लंबे समय से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे है.

आरोपी संजय सिंह ठाकुर अभी वर्तमान में देंवेंद्र नगर में रह रहे है और कुछ वर्षों पहले तक वे राम मंदिर मंडी गेट के पास रहते थे.

दोस्ती में निपट गए नेता…

  • पुलिस के खुलासे में पुलिस ने सभी आरोपियों की भूमिका स्पष्ट की है. पुलिस के मुताबिक शिकायत की कई प्रतियां अलग – अलग न्यूज एजेंसी, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के राजनैतिक व्यक्तियों एवं स्थानीय नेताओं एवं अधिकारियों को पोस्ट किया गया तथा एक प्रति गेंदाराम चन्द्राकर ने अपने पास रखीं। बचीं हुई शेष प्रतियों को संजय सिंह के पास भिजवा दिया.
  • दोनों डायरियों को गेंदाराम चन्द्राकर के द्वारा जला कर नष्ट कर दिया गया एवं रबर सील व ट्रांसफर व पोस्टिंग आर्डर के रफ वर्क को भी नष्ट कर दिया.
  • आरोपी कांग्रेस नेता संजय सिंह ठाकुर ने अपने पास शिकायत नस्ती की एक प्रति रखकर शेष को अपने साथी खमतराई निवासी के पास भेजकर उसे जलवा दिया.
  • समाचार पत्रों के माध्यम से शिकायत पत्र का मामला उजागर होने पर कपिल ने संजय सिंह को फोन कर अपना डर जाहिर किया जिस पर संजय सिंह द्वारा कपिल को अपने पास बुलाकर उसका मोबाईल बंद कराकर अपने परिचित के घर सेल टेक्स कालोनी में छिपा दिया.
  • पुलिस टीम द्वारा कपिल कुमार को गिरफ्तार के दौरान उसके पाकेट में एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उसने उक्त घटना की संपूर्ण जानकारी का उल्लेख किया था तथा पत्र को पुलिस को पोस्ट करने वाला था परंतु इसके पूर्व ही कपिल कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
  • सूत्र बताते है कि संजय सिंह ठाकुर उक्त रिटार्यड जिला शिक्षा अधिकारी का खास दोस्त है और इस षड़यंत्र में उन्होंने अपनी दोस्ती निभाई और अब वे सलाखों के पीछे हैं.