शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले दोस्त ने ही दोनों नाबालिग दोस्त की पिटाई की है. पैसे वापस मांगने को लेकर विवाद होता था, जिससे परेशान होकर युवक ने पहले दोनों भाइयों को उसी के घर में बंधक बनाया, फिर सिर पर रॉड से हमला कर दिया. जिससे दोनों भाई लहूलुहान हो गए. दोनों को एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 11वीं में बढ़ रहे अमन, कक्षा 9वीं का छात्र आयुष और आरोपी दिवाकर यादव तीनों आपस में दोस्त हैं. ये तीनों जिगरी दोस्त हमेशा साथ में ही रहते हैं. अमन और आयुष दोनों भाइयों ने अपने मामा से मोबाइल के लिए 3 हजार रुपए मंगवाए थे, जो कि दिवाकर के अकाउंट में आया था. लेकिन दिवाकर दोस्तों को पैसे देने की बजाय खर्च कर दिया. उससे पैसे मांगते, लेकिन वो नहीं दे रहा था. इसलिए तीनों की तिकड़म दोस्ती बिगड़ गई.
इसी बात को लेकर दोनों भाई दिवाकर को बार-बार ताने मारते थे और पैसे वापस करने की मांग करते थे. इसी से नाराज दिवाकर ने आज दोनों भाइयों को घर पर अकेला पाकर बंधक बना लिया और उनसे मारपीट की. दिवाकर ने रॉड से अमन के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और काफी खून भी बह गया. आयुष की भी खूब पिटाई की. जिस वक्त यह घटना हुई परिजन बाहर गए हुए थे.
जब परिजन वापस घर पहुंचे, तो घटना की जानकारी लगी. आनन-फानन में परिजन दोनों भाइयों को अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक इलाज के लिए बाद दोनों को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है, क्योंकि सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. एडीसीपी राजेश भदौरिया का कहना है कि दोस्तों के आपसी विवाद में मारपीट की गई है. दोस्त ने ही दो सगे भाई अमन और आयुष की पिटाई की है. दोनों का एम्स में इलाज चल रहा है. वहीं आरोपी दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक