भोपाल। आवारा कुत्तों से लोग इतने परेशान हो गए हैं कि वे इनसे निजात पाने के लिए अब कुछ भी करने को तैयार हैं। नगर निगम को फोन करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती। अतः गुस्से में लोगों ने शुक्रवार को ऐसा प्रदर्शन कर दिया कि महापौर भी शर्मशार हो गए। गुस्से में लोग नारेबाजी करते हुए नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और निगम को 5 कुत्ते गिफ्ट कर आए।
दरअसल, राजधानी में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब ये आवारा कुत्ते लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला अतिक्रमण हटाने में तो लगा हुआ है, लेकिन आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान ठण्डे बस्ते में चला गया है। पीजीबीटी कॉलेज के पास आवारा कुत्तों द्वारा एक दो साल के बच्चे को नोंचकर मार डालने की हृदय विदारक घटना के बाद नगर निगम के आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान पर सवाल खड़े हो गए हैं। विधायक आरिफ अकील ने इस मामले में भोपाल महापौर और निगम कमिश्नर के विरूद्ध लापरवाही बरतने के लिए एफआरआई दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। इधर, महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए वे स्वयं मॉनीटरिंग करेंगे। उन्होंने मासूम बच्चे को कुत्तों द्वारा मार डालने की घटना पर दुख व्यक्त किया और घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम अधिकारियों से बात की और आपात कालीन बैठक भी बुलाई।

देखे वीडियो

https://youtu.be/yhHsG98s2IA