राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पंच और सरपंचों के वित्तीय अधिकार को लेकर सोमवार को बड़ा फैसला आ सकता है। इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पूर्व पंच, सरपंचों, प्रशासकीय समितियों और उनके प्रधान से संवाद करेंगे। दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से सीएम पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगेे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निरस्त होने और प्रशासकीय समिति प्रधान से आर्थिक अधिकार लेने के बाद मुख्यमंत्री का यह संवाद अहम माना जा रहा है।

Read More : BJP का दावाः प्रदेश महामंत्री सरदेंदु तिवारी ने कहा- वैक्सीनेशन में कांग्रेस शासित राज्य पीछे, सबसे अधिक वैक्सीन वेस्टेज भी इन्ही राज्यों में हुई, कांग्रेस ने किया पलटवार

बता दें कि प्रशासकीय समितियों को वित्तीय अधिकार देने की मांग पर पूर्व पंच-सरपंच अड़े हुए हैं। सरकार ने उन्हें वित्तीय अधिकार देकर दो दिन बाद इस निर्णय को वापस ले लिया था। जिससे पंचायतों प्रतिनिधियों में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं चुनाव निरस्त हो जाने के बाद पंचायत के वित्तीय अधिकार को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

Read More : ब्लैकमेलिंग से परेशान ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, रिटायर्ड DSP और उसकी पत्नी पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज

इससे पंचायतों के काम काज पर विपरीत असर भी पड़ सकता है। सोमवार को होने वाली चर्चा में पूर्व पंच-सरपंचों से संवाद के बाद सीएम शिवराज पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय अधिकार दे सकते हैं, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus