राजीव मिश्रा,दुर्ग. नगर निगम दुर्ग के आयुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. यह वारंट इलाहाबाद हाईकार्ट ने जारी किया है. यह वारंट निगमायुक्त की पत्नी द्वारा किये गये एक फर्जीवाड़े मामले को लेकर जारी किया गया है. जिसमें निगमायुक्त का नाम भी शामिल है. आयुक्त की पत्नी के खिलाफ मध्यान भोजन में की गई गड़बड़ी को लेकर इलाहाबाद हाईकार्ट में मामला चल रहा है.

आपको बात दे कि दुर्ग निगमायुक्त सुदेश सुन्दरानी की पत्नी रश्मि सुंदरानी ने मध्यान भोजन बनाने का टेंडर लिया था. इस टेंडर में निगमायुक्त सुदेश सुन्दरानी का नाम भी शामिल था. टेंडर लेने के बाद रश्मि द्वारा करीब 28 लाख का फर्जीवाड़ किये जाने की बात सामने आई है.

मामला प्रकाश में आने के बाद इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. मामले में सुदेश को भी आरोपी बनाया गया है और अब उनके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया.