रायपुर. राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने ज्वाईनिंग के बाद से ही अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. यही कारण है कि इस क्षेत्र के होटल ढाबे में अवैध तरीके से परोसी जा रही शराब पर पुलिस सख्त कार्ऱवाई कर रही है.
बीती रात डोंगरगढ़ क्षेत्र के महफिल ढाबा, मान होटल में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले होटल संचालको सहित अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. एसपी संतोष सिंह से सख्त लहते में कोचियो को ये कह दिया है कि वे अपना शराब का अवैध कारोबार समेट ले, नहीं तो उनकी खैर नहीं. वहीं विभिन्न थानाक्षेत्र के टीआई को भी उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनके क्षेत्र में अवैध शराब या नशे से जुड़े किसी भी कारोबार में उनकी मिलीभगत की सूचना या ऐसी कोई शिकायत उन्हें मिले तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यहां-यहां हुई कार्ऱवाई
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में शराब माफिया, शराब कोचिया, अवैद्य शराब उपलब्ध कर बेचने वाले होटल, ढाबा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में डोंगरगढ़ क्षेत्र में 4 प्रकरण, घुमका में 03 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
जिले में विगत 4 दिनों में 44 आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किये गये है जिसमें 44 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,79,140 एम.एल. शराब कीमती लगभग 96,490/- रूपये को जप्त करने में राजनांदगांव पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है.
इसी प्रकार थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियो के खिलाफ की गई कार्यवाही 4 आरोपियो को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जेल भी भेजा गया है.
18/01/2022 की देर रात्रि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की डोंगरगढ़ शहर के महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर एंव मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के द्वारा अपने-अपने होटल के सामने का दरवाजा बंद कर, पीछे निकलने वाले दरवाजा तरफ से लोगो को शराब परोसी जा रही है. इसके अलावा राका निवासी वेद नारायण सिन्हा बाजार चौक के पास एंव हरविन्द्रर सिंह रेल्वे चौक पर शराब बेच रहा है.
पुलिस ने महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर के कब्जे से 40 नग देशी /अंग्रेजी पौवा जुमला शराब की मात्रा 7,260 बल्क लीटर किमती 3570/रू,जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 52/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी.
मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के कब्जे 33 नग पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अग्रेंजी शराब जुमला शराब की मात्रा 5.940 बल्क लीटर,कीमती 3960/रू जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 53/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी.
इसी प्रकार वेदनारायण सिन्हा निवासी राका के कब्जे से 32 नग पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 5.760 बल्क लीटर,कीमती 3840/रू,जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 50/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी.
वहीं हरविन्दर सिंह उर्फ गोलू निवासी बुधवारीपारा के कब्जे 07 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 1.260 बल्क लीटर कीमती 840/रू को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 51/22 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई.
इसी प्रकार थाना घुमका क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्ऱवाई की गई. जिसमें दामोदर कोसरे पिता रतन कोसरे उम्र 27 साल साकिन भटगांव थाना घुमका, दीपक पटेल पिता स्व0 भूवनलाल पटेल उम्र 44 साल साकिन भटगांव थाना घुमका और पप्पू उर्फ अरमान खान पिता रमजान खान उम्र 37 साल साकिन कलेवा थाना घुमका शामिल है, जिनके पास से अलग-अलग मात्रा में अवैध शराब मिली है.