बिलासपुर. मोपका के धान संग्रहण केंद्र में भीषण आग लग गईह. आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग पहले भूसे में लगी फिर धान तक पहुंची. लगी इस आग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे लाखों का नुकसान होगा.

वहीं जल्द आग को बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन आग की लप्टें काबू में नहीं आ रही है, इसी लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारी दमकल वाहनों की संख्या बढ़ाकर उसे बुझाने की कोशिश कर रहे है.