नई दिल्ली. दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत ( सेवानिवृत्त ) भाजपा में शामिल हो गए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड प्रभारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में कर्नल विजय रावत ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया. बताया जा रहा है कि कर्नल रावत उत्तराखंड से विधान सभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं.

 भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कर्नल विजय रावत ने कहा कि सेना से रिटायर होने के बाद उनके पिताजी भी भाजपा के साथ जुड़ गए थे और उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम और नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आने का फैसला किया. रावत ने मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि सीएम प्रदेश के विकास के लिए अच्छे विजन के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए उनका फिर से आना जरूरी है.

कर्नल रावत का भाजपा में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जन्मभूमि उत्तराखंड थी और वो प्रदेश के लिए काफी कुछ करना भी चाहते थे, लेकिन उनके जाने से खालीपन महसूस हो रहा था. भाजपा को सैनिकों का सम्मान करने वाली एकमात्र पार्टी बताते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कर्नल विजय रावत के आने से पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी.

भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड के दिग्गज नेता अनिल बलूनी ने रावत के परिवार को देशभक्तों का और देश के लिए न्योछावर होने वालों का परिवार बताते हुए कहा कि कर्नल रावत 34 वर्षो तक सेना में सेवा कर चुके हैं और वर्तमान में इनके पुत्र भी सेना में सेवा कर रहे हैं.