भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1710 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या 8 हजार 934 पहुंच गई है. इंदौर जिले में 3005 नए कोरोना मरीज मिले हैं. एक्टिव केस बढ़कर 15 हजार 751 हो गए हैं. ग्वालियर और सागर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

ग्वालियर में 24 घंटे में कोरोना के 640 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. एक मरीज की मौत हुई है. आज रिकॉर्ड 592 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किये गए. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4224 हुई है. जबलपुर जिले में 520 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव केसों की संख्या 3348 है. आज 271 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.

MP की IAS अफसर का तलाक: शादी के 12 साल बाद कृष्ण से हुई अलग, पति का छलका दर्द, कहा- तलाक मौत से भी ज्यादा दर्दनाक

नीमच जिले में मिले 82 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव केस 185 है. सागर जिले में आज कोरोना 285 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आमेट ग्राम निवासी एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. होशंगाबाद जिले में आज 97 कोरोना मरीज मिले हैं. अनूपपुर जिले में 17 केस मिले और एक्टिव केस 338 हो गई है.

Boyfriend ने Girlfriend से रेप का बनाया VIDEO: ब्लैकमेल कर मांगे 2 लाख, नाबालिग के दोस्त भी निकले दगाबाज, तो पुलिस ने सिखाया सबक

अलीराजपुर जिले में 34 कोरोना मरीज मिले है. एक्टिव केस 188 है. दतिया जिले में 155 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले है. खंडवा में 97 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 382 हुई. इटारसी जिले में 13 नए मरीज मिले है. दमोह में कोरोना के आज 26 मामले सामने आए है. छिंदवाड़ा जिले में 80 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं. जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 339 हो गई है.

BIG BREAKING: MP में बहेगी शराब की धारा, अब सुपर मार्केट और घर-घर में मिलेगी मदिरा, सस्ती होगी जाम, पढ़िए नई शराब नीति में क्या-क्या हुआ बदलाव ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus