शब्बीर अहमद,भोपाल। आज MP का सियासी पारा बढ़ेगा. मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने होंगे. आज सुबह 11:15 मिनट पर सीएम हाउस के बाहर दिग्विजय सिंह धरना देंगे. मुलाकात का समय नहीं मिलने के बाद दिग्विजय ने धरना देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने का समय मांगा था. सीएम शिवराज ने व्यस्तता का हवाला देते हुए मुलाकात का समय स्थगित कर दिया था. आज सुबह 11:15 का दिग्विजय को मुलाकात का समय मिला था. डूब प्रभावित इलाकों के किसानों के साथ दिग्विजय सिंह मिलना चाहते थे. टेम और सुठालिया परियोजना से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
बूथ विस्तारक अभियान का दूसरा दिन, यहां-यहां शामिल होंगे नेता
आज शुक्रवार को सीएम शिवराज बूथ विस्तारक का काम करेंगे. बीजेपी बूथ विस्तारक अभियान का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश शासन के मंत्री सहित जनप्रतिनिधि आज बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होंगे. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोनकच्छ विधानसभा के टोंकखुर्द नगर मंडल के बूथ पर जाएंगे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना विधानसभा के गुन्नौर मंडल के बूथ पर पहुंचेंगे. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर अंबाह विधानसभा में, फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडोरी विधानसभा के बूथ पर शामिल होंगे. प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और सांसद अलग-अलग बूथों पर जाएंगे.
पटवारी सामूहिक अवकाश का दूसरा दिन
मध्यप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. MP में 19 हजार पटवारी सामूहिक अवकाश पर हैं. जियो एप से गिरदावरी के विरोध में सामूहिक अवकाश पर हैं. मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने सामूहिक अवकाश का पत्र लिखा है. दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने का पटवारियों ने एलान किया है. राजस्व के काम प्रभावित होंगे.
एमपी में बदलेगा मौसम
MP में आज से फिर मौसम बदलेगा. प्रदेश भर में गरज के साथ बौछार की संभावना है. एमपी के ज्यादातर जिलों में बादल छाएंगे. ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश के आसार हैं. खजुराहो, भिंड, ग्वालियर में शीत लहर जारी है.
नल जल मिशन योजना का फिजिकल वेरिफिकेशन
MP सरकार नल जल मिशन योजना का फिजिकल वेरिफिकेशन कराएगी. हर घर और गांव में जाकर पंचायत निरीक्षण करेगी. सीएम ने दिए अफसरों को निर्देश दिए हैं. 31 जनवरी तक वेरिफिकेशन पूरा करना होगा. मुख्यमंत्री हितग्राहियों से संवाद करेंगे. 4 हजार से अधिक ग्रामीणों से मुख्यमंत्री नल जल मिशन योजना की रिपोर्ट लेंगे. वेरिफिकेशन का मकसद नल जल योजना का पता लगाना आखिर ग्रामीण इलाकों में पानी पहुंच रहा है या नहीं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक