दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. IPL 2022 में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. IPL के इस ऑक्शन से पहले दो नई टीमों ने अपने-अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है. अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं, शुक्रवार को दोनों टीमों की ओर से अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का ऐलान किया गया.
बता दें कि लखनऊ टीम ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है, जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद की कप्तानी मिली है. केएल राहुल इस समय साउथ अफ्रीका में वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं.
3⃣ Stars in their bag already! #TeamAhmedabad has gone all guns blazing for #VIVOIPL 2022.
Which pick by them made you go 😍? Tell us 👇 pic.twitter.com/USDvtZKGnw
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2022
इसे भी पढ़ें – ICC टी20 वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी, जानिए किस दिन भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत …
अहमदाबाद IPL टीम
हार्दिक पंड्या – (कप्तान, 15 करोड़)
राशिद खान – (15 करोड़)
शुभमन गिल – (8 करोड़)
We wanted the best and we didn't settle for less. 💪🤩#TeamLucknow #IPL2022 @klrahul11 @MStoinis @bishnoi0056 pic.twitter.com/p9oM8M9tHy
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 21, 2022
लखनऊ IPL टीम
केएल राहुल – (कप्तान, 17 करोड़)
मार्कस स्टोइनिस – (9.2 करोड़)
रवि बिश्नोई- (4 करोड़)
इस खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद ने अब 38 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं, ऐसे में उसके पास 52 करोड़ रुपए बचेगें जिसके साथ वह आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जाएंगे. वहीं, लखनऊ की टीम 30.2 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और अब उसके पास 58 करोड़ रुपए बच हैं.
बता दें कि आईपीएल 2022 में कुल दस टीमें हिस्सा लें रही हैं, पुरानी 8 टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिला था. जबकि अहमदाबाद, लखनऊ को मेगा ऑक्शन से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का मौका मिला था. अब जब सभी टीमों ने अपने प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया है, तब मेगा ऑक्शन का रास्ता साफ हो गया है.
इस बार IPL 2022 में दोनों टीमें ले रही हिस्सा
लखनऊ की टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदा था, जो कि आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है. जबकि अहमदाबाद टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने 5665 करोड़ रुपए में खरीदा था. बीसीसीआई को दोनों टीमों की बिक्री से 12 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई.
इसे भी पढ़ें – India vs South Africa : पिछले हार का बदला आज लेना चाहेगी टीम इंडिया, सीरीज में 1-0 से आगे है दक्षिण अफ्रीका …
किस टीम के पर्स में अब कितने पैसे
चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.
कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद 48 करोड़ रु.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)- कुल खर्च 33 करोड़, पर्स में मौजूद, 57 करोड़ रु.
राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)- कुल खर्च 28 करोड़, पर्स में मौजूद, 62 करोड़ रु.
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)- कुल खर्च 22 करोड़, पर्स में मौजूद, 68 करोड़ रु.
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रु.
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)- कुल खर्च 39 करोड़, पर्स में मौजूद 42.50 करोड़ रु.
अहमदाबाद : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़)- कुल खर्च 37 करोड़, पर्स में मौजूद, 53 करोड़ रु.
लखनऊ : केएल राहुल (15 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)- कुल खर्च 30 करोड़, पर्स में मौजूद, 60 करोड़ रु.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक