रवि,दतिया। शहर पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का आज अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने बिना सुरक्षा कर्मी के शहर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से दुआ-सलाम के अलावा उनका हाल-चाल भी पूछा। उन्होंने राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर नागरिकों और कार्यकर्ताओं से अकेले में वन टू वन चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद वे केंद्रीय विद्यालय पहुंचे और हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की प्रथम, द्वितीय और तृतीय किश्तें वितरित कीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री आवास के लिए 24 करोड़ राशि वितरित कर चुके हैं। अभी एक करोड़ राशि और वितरित करना है। कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा सबके पक्के मकान बनेंगे। कांग्रेेस नेताओं ने बहुत सारे हितग्राहियों के नाम कटवा दिये थे इसलिए कुछ लोगों को दिक्कतेंं आईं। अब पात्र हितग्राहियों के नाम जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो वादें जनता से किए उन्हें पूर्ण किया है। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है जबकि विपक्ष के नेता मौकापरस्त हैं। कांग्रेेस वैसे तो हर मौके पर गरीबों से हमदर्दी जताती है लेकिन इनकी सरकार बनी तो इन्होंने कुछ नहीं किया। कोरोना काल में परेशान, गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि हम लोग हर वक्त आपके साथ रहते हैं।
गृहमंत्री ने शहर के वार्डों का भ्रमण किया। वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड 16 में पहुंचे मंत्री। सुरक्षा कर्मियों और कार्यकर्ताओं को दूर छोड़कर किया डोर टू डोर संपर्क। नागरिकों से पूछी समस्याएं और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक