रायपुर. स्मार्टफोन चलाने वाले ज्यादातर लोग अनजान कॉल्स और स्पैमर से बचने के लिए ट्रूकॉलर अपने फोन में डाउनलोड करते हैं. इसकी मदद से आपको अनजान नंबर से आने वाले कॉल की पहचान हो जाती है. नंबर किस सर्किल में प्रोवाइड किया गया है यानि की किस स्टेट का है, ये भी पता चल जाता है. इस फीचर ने लोगों को अनचाहे कॉल से बचने की सुविधा दी है. लेकिन ट्रूकॉलर पर रजिस्टर होने से आपका नाम और बेसिक आइडेंटिटी भी बाकी यूजर्स तक पहुंचती है.
हो सकता है कि आप इस सुविधा का उपयोग ना कर रहे हों फिर भी आपका नाम यहां हो. ऐसा तब होता है जब किसी ने आपका कॉन्टेक्ट सेव किया हो और अपने फोन पर ट्रूकॉलर को एक्सेस दिया हो. आपका नंबर और नाम उस व्यक्ति की कॉन्टेक्ट लिस्ट से ट्रूकॉलर सिंक कर लेता है.
कई लैंडलाइन नंबर के पते भी ट्रूकॉलर आपको दिखाता है. ऐसे में अगर आप ट्रू कॉलर के डाटाबेस से अपना नंबर हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ट्रू कॉलर का अकाउंट डिलीट करना होगा.
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें
- अपने मोबाइल पर TruecallerApp ओपन करें, और बाएं तरफ बने People icon पर क्लिक करें.
- अब सेटिंग्स पर क्लिक कर ड्रॉप डाउन लिस्ट में से Privacy ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको Deactivate करने का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें और Yes पर क्लिक कर दें.
इस तरह से आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका अकाउंट यहां रजिस्टर नहीं है, और फिर भी आपका नंबर अगर ट्रूकॉलर के डाटाबेस में है तो आप उसे भी हटा सकते हैं.
ऐसे UNLIST होगा नंबर
- आपको सबसे पहले Truecaller की आधिकारिक वेबसाइट https://www.truecaller.com/ पर जाना है.
- अब यहां आप अपना नंबर कंट्री कोड के साथ दर्ज करें.
- इसके बाद Unlist Phone Number बटन पर क्लिक कर आप अपना नंबर अनलिस्ट कर सकते हैं.