रायपुर। निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा ने आज विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन किया. वे विभिन्न मांगों का लिखा हुआ सफेद कुर्ता पहनकर सदन में पहुंचे. उन्होंने सरकार से मांग की.. कि सरकार इस बजट में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का ऐलान करे. उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि धीरे-धीरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ेंगे, लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. उन्होंने मांग की .. कि राज्य की 76 फीसदी आबादी गांवों में रहती है, इसलिए सरकार बजट की 76 प्रतिशत राशि गांवों के मूलभूत विकास के लिए खर्च करे.

विमल चोपड़ा की ये भी मांग है कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2100 रु/क्विंटल मिले, साथ ही 300 रुपए के हिसाब से 5 साल का बोनस दिया जाए. साथ ही हाथी से होने वाले नुकसान पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जाए.