कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अगर आप भी यात्रा के दौरान रेलवे के स्टोर से खाने-पीने की चीजें लेते हैं तो सावधान हो जाइए. ग्वालियर रेवले स्टेशन के अंदर स्थित जनता खाना स्टोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां पेटीज मशीन में चूहे दौड़ रहे हैं. वो भी एक नहीं चार-पांच.. पटरियों पर गंदगी में रहने वाले चूहे स्टोर में घुसकर खाने को दूषित कर रहे हैं, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

UP का धान MP में खपाने की कोशिशः 700 क्विंटल धान जब्त, बेचने के लिए लाया था बिचौलिया 

मामला ग्वालियर रेलवे स्टेशन का है. जहां जनता खाना स्टोर पर पेटीज मशीन पर चूहे घुसकर वहां रखे पेटीज और अन्य खाद्य पदार्थों को दूषित कर रहे हैं. किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि चार-पांच चूहे पेटीज रखने की मशीन के अंदर उछल-कूद कर पेटीज खा रहे हैं. अगर इन पेटीज को कोई यात्री खाएगा जो उसकी सेहत बिगड़ सकती है और यात्रा के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ती है तो उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. समय पर इलाज न मिलने से जान भी जा सकती है.

शादी के एक दिन पहले घर से भागा दुल्हाः प्रेमिका के साथ रचाई शादी, इधर वधु पक्ष ने की तिलक में लिए सात लाख रुपए लौटाने की मांग

रेलवे प्रशासन की खुली पोल

एक तरफ वायरल वीडियो ने स्टोर संचालक की लापरवाही को उजागर किया है. वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो ने रेलवे की पोल खोल दी है. दरअसल, रेल प्रशासन हर साल चूहों को मारने के लिए लाखों खर्च करता है, लेकिन चूहों का आतंक कम नहीं हो रहा है. पेटीज मशीन में दौड़ लगा रहे चूहों ने रेल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है.

सज्जन का साफ संदेशः घर वापसी अभियान पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- बिकाऊ विधायकों को वापस नहीं लेगी कांग्रेस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus