राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के 24 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें तीन वीरता, चार विशिष्ट सेवा और 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल है. 15 अगस्त 2022 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक दिए जाएंगे.
वीरता पदक सेनानी तरुण नायक, उप निरीक्षक हिम्मत सिंह और प्रधान आरक्षक बेसाखू लाल को दिया जाएगा.वहीं ईओडब्ल्यू भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि कुमार गुप्ता, इंदौर रेडियो उप पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह, निरीक्षक एम. स्टेनो, पुलिस महानिदेशक कार्यालय निरंजन कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक लल्लूराम त्यागी सीआईडी पुलिस मुख्यालय भोपाल को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा.
सराहनीय सेवा पदक के लिए इंदौर के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी पुलिस मुख्यालय भोपाल के अनुराग, ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, ईओडब्ल्यू के सहायक पुलिस महानिरीक्षक पल्लवी त्रिवेदी, प्रशासन पुलिस मुख्यालय संजय सुधाकर निरखे, इंदौर के आईजीपी सुनील कुमार जैन, लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक एसपीई सूर्यकांत अवस्थी, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के निरीक्षक धैर्यशील येवले नामित किया गया है. वहीं संयुक्त निदेशक सीबीआई (मप्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र) रमनीश गिर को राष्ट्रपति पदक के लिए भी नामित किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक