राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्‍यप्रदेश के 24 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें तीन वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा और 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल है. 15 अगस्‍त 2022 को अलंकरण समारोह में इन्‍हें पदक दिए जाएंगे. 

रिश्वतखोरों पर शिकंजाः 10 हजार रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, इधर एफडी तुड़वाने के लिए बाबू ने ली 3 हजार घूस

वीरता पदक सेनानी तरुण नायक, उप निरीक्षक हिम्‍मत सिंह और प्रधान आरक्षक बेसाखू लाल को दिया जाएगा.वहीं ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि कुमार गुप्‍ता, इंदौर रेडियो उप पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह, निरीक्षक एम. स्‍टेनो, पुलिस महानिदेशक कार्यालय निरंजन कुमार श्रीवास्‍तव, प्रधान आरक्षक लल्‍लूराम त्‍यागी सीआईडी पुलिस मुख्‍यालय भोपाल  को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा.

कब सुधरेगा अमेजन! राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का किया अपमान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को दिए कंपनी पर FIR दर्ज करने के निर्देश

सराहनीय सेवा पदक के लिए इंदौर के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के अनुराग, ग्‍वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, ईओडब्‍ल्‍यू के सहायक पुलिस महानिरीक्षक  पल्‍लवी त्रिवेदी, प्रशासन पुलिस मुख्‍यालय संजय सुधाकर निरखे, इंदौर के आईजीपी सुनील कुमार जैन, लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक एसपीई सूर्यकांत अवस्थी, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के निरीक्षक धैर्यशील येवले नामित किया गया है. वहीं संयुक्त निदेशक सीबीआई (मप्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र) रमनीश गिर को राष्ट्रपति पदक के लिए भी नामित किया गया है.

इसे भी पढ़ेः छात्रा चीखती रही और दरिंदा अपनी हवस मिटाता रहा….प्री-बोर्ड एग्जाम की कॉपी जमा कर स्कूल से घर लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म, खेत में छिपकर आने का इंतजार कर रहा था वहशी

इसे भी पढ़ेः इनसे मिलिए, ये हैं ‘मिस्टर 26 जनवरी’: कई बार नाम के कारण झेलनी पड़ी परेशानी पर नहीं बदला नाम, पढ़िए इनके नामकरण के पीछे की हैरान करने वाली कहानी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus