दुर्ग। विधायक अरूण वोरा के मार्गदर्शन मे युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश मजूमदार के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शिक्षित बेरोजगारो के साथ इदिरा मार्केट मे लगाये स्टाल मे मोदी पकोड़ा जेटली पकोड़ा रमन पकोड़ा बेचा.

विधायक अरूण वोरा ने कहा कि चुनाव के पहले मोदी ने वादा किया था कि हर वर्ष 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देगे. लेकिन 4 वर्ष बाद शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार ना देकर उल्टे पकोडे़ बेचकर रोजगार करने की सलाह दे रहे है, जोकि सीधा शिक्षित युवाओ का अपमान है,  उसी के विरोध मे देश भर के शिक्षित युवा बेरोजगार पकोड़ा बेचकर अपना विरोध जता रहे है.


युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश मजूमदार ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी युवाओ को पकोड़ा बेचने कह रहे है, वही छग के मुख्यमंत्री रमन सिंह यहाँ के बेरोजगारो को रोजगार ना देकर आउटसोर्सिंग से बाहरी लोगो को रोजगार दे रही हैं. आज पकोड़ा बेचकर विरोध करने वालो मे प्रमुख रूप से विधायक अरूण वोरा युंका अध्यक्ष आकाश मजूमदार, राजकुमार पाली, नासिर खोखर, शिशिर कांत कसार, संदीप वोरा, अंशुल पाण्डेय, सरवर चौहान, निखिल खिचरिया, जंयत देशमुख, अनूप सिन्हा, चंदन सिन्हा, आमिर हमजा, भोलू उमरे, दीप स्वामी,  राहुल गोस्वामी,  दीपक ठाकुर, रवि सिंह, पंकज इसरानी, अंकित सिह, सुष्मिता साहू, आयुष शर्मा, अमन दुबे, नीरज नारायणी सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.