शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल संचालकों को मान्यता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश मेंं निजी स्कूलों को ऑनलाइन ऐप से मान्यता मिलेगी. स्कूल चलाने के लिए मान्यता और नवीनीकरण के लिए निजी स्कूल संचालक 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मोबाइल ऐप से आवेदन करते समय प्राइवेट स्कूलों को RTI के मापदंडों के अनुसार GEO टैग फोटो अटैच करना अनिवार्य होगा. शासन के सभी मानकों का पालन करने पर ही प्राइवेट स्कूलों को 3 साल के लिए मान्यता दी जाएगी. 

इसे भी पढ़ेः रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबरः स्टेशनों-ट्रेनों में अवैध वेंडरों का कब्जा, फर्जी आईडी बनाकर बेच रहे सामान, जानिए रेलवे ने क्या अपील की 

शिक्षा विभाग के नहीं लगाने पड़ेगे चक्कर 
अब  प्राइवेट स्कूल संचालकों को मान्यता के लिए  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब स्कूलों को ऑनलाइन ऐप से मान्यता मिलेगी. इससे निजी स्कूल संचालकों को काफी राहत मिलेगी. अब प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूल की मान्यता और  नवीनीकरण के लिए स्कूलों में बैठे-बैठे ऑनलाइन आवेदन कर मान्यता ले सकेंगे.

‘ब्रा’ वाले बयान पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कमिश्वर से मांगी रिपोर्ट, इधर हिंदू संगठन ने माफी मांगने की धमकी दी

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए 31 जनवरी के बाद भी स्कूल नहीं खुलेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसके संकेत दिए हैं. बैतूल में उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो मुझे नहीं लगता 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खुलेंगे. मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. संक्रमण कम होने पर ही स्कूल खोलेंगे.

मौजूदा स्थिति में सिर्फ काम चलाऊ

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर चिंता भी जताई. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई सही नहीं हो सकती. ऑनलाइन पढ़ाई वैकल्पिक और कामचलाऊ व्यवस्था है, इसलिए हमने छात्रों को शिक्षकों के संपर्क में रहने के लिए कहा है, जिससे पढ़ाई निरंतर जारी रहे.

इसे भी पढ़ेः आपके खाने में जहर है! राजधानी भोपाल में 9 क्विंटल नकली पनीर और 20 किलो घी जब्त, एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने 16 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना के केस नहीं घट रहे हैं, अगर यही स्थिति रही तो 31 जनवरी के बाद भी स्कूलों को खोलना मुश्किल होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus