रायपुर. दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने तबाही मचा रखा है. कोरोना की चपेट में हर रोज लाखों लोग आ रहे हैं. वायरस के कई नए वेरिएंट सामने आ चुके हैं. साथ ही इनमें कई बार बदलाव देखा गया है. वायरस के कई घातक वेरिएंट ने लाखों लोगों को निगल लिया है. ऐसे में यह तो फिक्स है कि कोरोना संक्रमण हमारा जल्द पीछा नहीं छोड़ेगा.

बता दें कि कोरोना को लेकर चिकित्सकों ने बड़ा दावा किया है. चिकित्सकों का कहना है कि कोविड अब एक स्थानिक विषाणु बन चुका है और यह किसी भी अन्य वायरस या फ्लू की तरह हो गया है, जो कभी समाप्त नहीं होगा. ऐसे में कोरोना से बचाव का एक मात्र साधन सवाधनी है.

वहीं सेंचुरी हॉस्पिटल के फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित रेड्डी पाथुरी ने भी कोरोना को लेकर कहा कि वायरस परिस्थिति के साथ अपने स्वरूप में बदलाव कर सकता है. साथ ही यह भी कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) आगे और कितना खतरनाक होगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. हम सभी कोरोना पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों को वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतनी पड़ेगी.

 

एसएलजी अस्पताल के सलाहकार चिकित्सक डॉ. एस रवींद्र कुमार ने कहा कि व्यवसाय और कारोबार को बंद नहीं किया जा सकता है, लोगों को जीविकोपार्जन के लिए बाहर निकलना ही होगा, छात्रों को बेहतर शैक्षणिक प्रगति के लिए व्यक्तिगत तौर कक्षाओं में भाग लेना चाहिए, दुनिया को आगे बढ़ना ही होगा. हम निरंतर जोखिम के बारे में चिंतित हैं लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि लोगों को आर्थिक और आजीविका कारणों के चलते बाहर निकलना होगा. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि लोग आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें ताकि वे आसानी से वायरस के संपर्क में नहीं आएं.

इसे भी पढ़ेंः राहुल ने ट्विटर से फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट पर किए सवाल