आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में 14 वर्षीय मासूम निधि की कैंसर की बीमारी से मौत हो गई. निधि पिछले तीन वर्षों से कैंसर से पीड़ित थी. परिवार ने अपनी सारी जमा पूंजी उसके इलाज में खर्च कर दी. आर्थिक रूप से टूट चुके परिवार ने मीडिया के जरिए जनप्रतिनिधियों और आमजन से निधि के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई. बीजेपी विधायक परिहार ने भी तत्काल 20 हजार की सहायता की बात की, लेकिन वह भी परिवार को नहीं मिले. इलाज के अभाव में रविवार निधि की मौत हो गई.
विधायक पहुंचे सांत्वना देने तो भड़का परिवार
आज दोपहर जब विधायक परिहार निधि के घर सांत्वना देने पहुंचे, तो निधि के दादा बालचंद्र वर्मा गुस्से से आग बबूला हो गए. उन्होंने विधायक को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि आप बहुत मोटी चमड़ी के लोग हो. आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप समय रहते मदद कर देते तो शायद मेरी बेटी आज जीवित होती. बच्ची के दादा ने कई गंभीर आरोप विधायक परिहार पर लगाए. दादा बालचन्द्र वर्मा ने हाथ जोड़कर विधायक से आखिर में कहा कि मेरी बेटी तो चली गई, लेकिन आगे से कोई आपसे मदद मांगने तो आप उसकी मदद तुरन्त करें.
मध्यप्रदेश: जज के फैसला सुनाते ही न्यायालय से फरार हुआ आरोपी, इस करतूत की वजह से हुआ था गिरफ्तार
विधायक ने रखी अपनी बात
इस मामले में बीजेपी विधायक परिहार का कहना कि हमारे पास स्वेच्छा निधि होती है, जो जिला कोषालय से ही हमें मिलती है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा और कहूंगा कि आप ऐसी कोई योजना बनाएं की हम तुरन्त चेक से या नगद राशि देकर किसी की सहायता कर सकें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक