रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की सगाई (Chaitanya Baghel engagement) राजधानी रायपुर स्थित ललित महल में 4 जनवरी को संपन्न हुई थी. अब अपने बेटे की शादी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) को अपने सुपुत्र के विवाह समारोह के लिए आमंत्रित किया है. सीएम भूपेश बघेल राजभवन पहुंचे औऱ शादी के लिए न्योता दिया.

शादी के एक दिन पहले घर से भागा दूल्हाः प्रेमिका के साथ रचाई शादी, इधर वधु पक्ष ने की तिलक में लिए सात लाख रुपए लौटाने की मांग

दरअसल, भाटापारा की ही रहने वाली ख्याति वर्मा के साथ चैतन्य की सगाई हुई है. रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के परिवार के साथ करीबी मित्रों और नेताओं की उपस्थिति में सगाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. सीएम भूपेश बघेल की बहू (CM Bhupesh Baghel daughter-in-law) बनने जा रही ख्याति वर्मा मूलत: भाटापारा की रहने वाली हैं.

भाजपा विधायक ने की मुस्लिम जोड़े की शादी में मदद

ख्याति वर्मा के पिता का नाम स्व सुशील वर्मा और माता का नाम भावना वर्मा है. ख्याति वर्मा के एक भाई हर्षित वर्मा हैं. ख्याति वर्मा ने बीकॉम के बाद MBA की पढ़ाई की है. फिलहाल वे एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर काम कर रही हैं. ख्याति वर्मा का परिवार एक कृषक परिवार है. उनका परिवार किसानी के साथ ही समाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है, लेकिन उनका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है.

शराबबंदी के बाद इस राज्य में जहरीली शराब का कहर, फिर हुई 5 की मौत

किसान परिवार से ही हैं सीएम बघेल
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी किसान परिवार से ही नाता रखते हैं. छत्तीसगढ़ के पहले किसान मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें प्रचारित भी किया जाता है. चैतन्य उर्फ बिट्टू भूपेश बघेल की तीन बेटियों के बाद एकलौते बेटे हैं. 6 फरवरी को ख्याति वर्मा के साथ चैतन्य बघेल की शादी होने वाली है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus