चेन्नई. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वो 12 और 13 फरवरी को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा ऑक्शन (नीलामी) की तैयारी में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर धोनी की एक तस्वीर शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें – India vs Sri Lanka : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के इस आलराउंडर ने लिया संन्यास, जानिए कौन है वो प्लेयर …
सूत्रों ने मीडिया को बताया कि “हां, वह आज चेन्नई पहुंचे हैं. वह यहां नीलामी की चर्चा के लिए आएंगे. उनके नीलामी के लिए उपस्थित होने की संभावना है. लेकिन, यह माही की कॉल है और नीलामी के करीब एक कॉल की जाएगी.”
The 💛 goes 😁, every single time! #ThalaDharisanam #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/IihZJsuDVQ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 27, 2022
इसे भी पढ़ें – रात में कभी भुलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम, माना जाता है अशुभ, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसा ?
CSK ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया, जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया. अली को 8 करोड़ रुपए, जबकि गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक