रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए.

सीएम भूपेश ने आगे कहा कि किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर जिले के संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर और एसपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर अवैध रेत परिवहन के बढ़ते मामलों पर संज्ञान  लेने की अपील की थी.

इसे भी पढ़ेंः Corona in mp: पिछले 24 घंटे में मिले 7 हजार 763 नए कोरोना मरीज, 5 लोगों की मौत, जेपी और हमीदिया अस्पताल में 76 से ज्यादा डॉक्टर-नर्स संक्रमित