कोरबा. माँ के दशगात्र के दिन एक लाडले ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगवाया. इस शिविर का सैकड़ों ग्रामवासियों ने लाभ उठाया और जमकर तारीफ की. आपको बता दें कि सुशीला देवी महतो की दशगात्र के दिन उनकी स्मृति में फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प में 500 से अधिक लोगों के निःशुल्क ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई. साथ ही कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया.
यहाँ आपको यह भी बता दें कि स्वर्गीय सुशीला देवी सामाजिक सेवा को हमेशा वरीयता देती थी. उसने मृत्यु से पहले ही नेत्रदान करने की घोषणा भी कर दी थी. माँ के मंतव्य के अनुरूप छोटे बेटे ने उनके देहांत के बाद दशगात्र के दिन चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया. लोगों ने इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की. लोगों ने माँ की आत्मा की शांति और सुखद अनुभूति के लिए इस आयोजन को कारगर बताया.
इस कार्यक्रम के आयोजन में चरामेति फाउंडेशन और बालाजी अस्पताल कोरबा का विशेष सहयोग रहा. चिकित्सा शिविर में उचित परामर्श के लिए बालाजी अस्पताल के डॉ कुम्भकार, डॉ सतदल नाथ, डॉ नीति राज, डॉ राजू श्रीवास, डॉ संदीप परिहार, डॉ अनिल जायसवाल, डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा, डॉ संजय वैष्णव, डॉ दुर्गेश राठौर और अन्य कई वरिष्ट चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दी. इसके साथ ही चरामेति फाउंडेशन के हरीश साहू, विमल सिंह, विकास साहू, प्रतीक साहू, किशन साव, अशोक जायसवाल, हर्ष जायसवाल, मनोज गुप्ता व अन्य कई लोगों ने कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर सहयोग की. शोकाकुल महतो परिवार ने सबका आभार व्यक्त किया.