नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया. शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 483 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्‍यादा हैं. शुक्रवार को यहां 4 हजार 044 नए मरीज मिले थे. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में शुक्रवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट जहां 8.6 फीसदी थी, तो वहीं शनिवार को यह घटकर 7.41 फीसदी रह गई. पिछले 24 घंटों में 28 मरीजों की मौत यहां कोरोना की वजह से हुई.

दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के खुलने का ऑड-ईवन सिस्टम खत्म, 50 फीसदी क्षमता पर सिनेमा और रेस्टोरेंट खुलेंगे

 

देश में 613 लोगों की कोरोना से मौत

वहीं देश की बात करें, तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गयी. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39% हो गई है.