रायपुर. जनवरी के विवाह मुहूर्तों के बाद बसंत पंचमी से एक बार फिर से विवाहों की धूम शुरू हो जाएगी. कोरोना गाइडलाइन के कारण सीमित लोग ही विवाहों में शामिल होंगे. ऐसे में वर और वधु पक्ष के लोगों ने उसी हिसाब से विवाह की तैयारियां की हैं.

फरवरी में खास मुहूर्तों में विवाह होंगे, इसके बाद गुरु अस्त होने और मीन संक्रांति के कारण दो महीने विवाह पर रोक लगेगी. करीब 60 दिनों के बाद 15 अप्रैल से 9 जुलाई तक फिर विवाह की धूम रहेगी. 10 जुलाई से चातुर्मास शुरू होने से 4 नवंबर तक विवाह पर रोक रहेगी. 5 फरवरी से 9 जुलाई तक की अविध में ही 45 विवाहों के मुहूर्त आ रहे हैं.

5 फरवरी से 9 जुलाई तक विशेष मुहूर्त

फरवरी: 5, 6, 9, 10, 11, 16, से 21
अप्रैल: 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28
मई: 2, 3, 4, 9, 10 से 13, 16, 20, 25, 26, 31
जून: 7 से 12, 14, 15, 16, 21, 22, 23, 26
जुलाई: 3 से 9 तक खास मुहूर्त रहेगा.

10 जुलाई को सोएंगे देव, फिर नवंबर में सावे…

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया और देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त को मिलाकर शादियों के लिए इस साल पिछले साल से ज्यादा शुभ मुहूर्त रहेंगे. 10 जुलाई को देवशयन होने से चातुर्मास शुरू हो जाएगा. ऐसे में अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने से 20 नवंबर तक शादियों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे. इसके बाद 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक सिर्फ 9 ही विवाह मुहूर्त होंगे.