रायगढ़. भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के बेटे के घर और कार्यालय पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमार कार्यवाई को अंजाम दिया गया है. इस छापे की कार्रवाई में रायपुर, बिलासपुर, भोपाल के अलावा कई जगहो के बडे अधिकारी भी मौजूद है. सप्ताह भर के भीतर रायगढ़ शहर में तीसरी बार बड़ी छापामार कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. विभाग द्वारा यह कार्रवाई अग्रवाल द्वारा टैक्स की चोरी के सूचना पर की गई है.
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ताबातोड़ छापेमारी कर रहा है, इससे पहले भी मंत्रियों के रिश्तेदारों के घर और प्रतिष्ठानों में भी आयकर विभाग कार्रवाई कर चुका है.