IND vs WI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ प्रशंसकों के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है. भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के साथ 4 सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज (IND vs WI Series) से पहले भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ 4 सहयोगी स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को एक हफ्ते क्वारंटीन में रहना होगा और इसके बाद दो आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही टीम के साथ जुड़ सकेंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि क्वारंटीन खत्म होने तक वे ठीक हो जाएंगे.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है. मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1400 रन से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं मयंक ने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं.
इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक