बिंदेश पात्रा, नारायणपुर। नक्सलियों की सक्रियता लगातार इलाके में बढ़ती जा रही है और वे आए दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में आज ITBP का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का नाम यर्लप्पा कोपन है.
यर्लप्पा कोपन ITBP की 45वीं बटालियन का जवान है, जो कर्नाटक के बेलगाम का रहनेवाला है. फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान जवान यर्लप्पा IED की चपेट में आ गया. IED ब्लास्ट होने से उसे काफी चोट आई है.
एसपी ने बताया कि ओरछा रोड पर धनोरा और टेकानार के बीच घटना हुई. IED ब्लास्ट होने के बाद नक्सलियों ने ITBP, CRPF जवानों पर फायरिंग भी की. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग भी की. बाद में जवानों को हावी होता देख नक्सली जंगल में भाग गए.