रायपुर. किसान कल्याण समिति नवा रायपुर के बैनर तले 3 जनवरी को हजारों किसान और ग्रामीणों ने अपने लंबित मांगों के लिए आंदोलन शुरू किया था, जिसके बाद गुरुवार को किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर बातचीत कर अपनी मांगों को रखा है.

बता दें कि सीएम भूपेश ने किसानों से मुलाकात कर कहा कि हमने किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पहले ही तत्काल पहल करते हुए कमेटी गठित कर दी है. हमारी मंत्रिमंडलीय उपसमिति बनी हुई है, जिसमें मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री शिव डहरिया समिति में शामिल है.

सीएम भूपेश ने कहा कि कमेटी के साथ बैठक की गई है. किसानों ने अपनी बातों को फिर से रखा है. इनकी मांगों का परीक्षण कर जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा.

इन मांगों को लेकर कर रहें है किसान आंदोलन

नया रायपुर पुनर्वास योजना के अनुसार अर्जित भूमि के अनुपात में उद्यानिकी/ आवासीय/व्यवसायिक भूखंड पात्रतानुसार निःशुल्क मिलने के प्रावधान का पालन किया जाना चाहिए. भू अर्जन कानून 1894 के अंतर्गत हुए अवार्ड में भूस्वामियों को मुआवजा प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें बाजार मूल्य से 4 गुना मुआवजा मिलना चाहिए. नवा रायपुर क्षेत्र में ग्रामीण बसाहट का पट्टा मिलना चाहिए.

वार्षिकी राशि का पूर्ण रूपेण आबंटन किया जाना चाहिए. पुनर्वास पैकेज 2013 के तहत सभी वयस्कों को 1200 वर्गफीट मिलने वाली भूखंड दिया जाए. साल 2005 से भूमि क्रय विक्रय पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए. गुमटी, चबूतरा, दुकान, व्यवसायिक परिसर में दुकान जो आबादी से सटी हुई है, जिसे 75 प्रतिशत प्रभावितों को लागत मूल्य पर देने के प्रावधान का पालन करने सहित अपनी मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःफिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा