रायपुर। राहुल गांधी ने साइंस कॉलेज मैदान में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के अवलोकन के साथ मौजूद लोगों से चर्चा भी की. अवलोकन के दौरान राहुल गांधी ने बस्तर में मलेरिया के मामलों में आई गिरावट की सराहना करते हुए ANM सुनीता यादव से जाना कि कैसे कार्य की अंजाम दिया.
एएनएम सुनीता ने समझाया कि वह घर-घर जाकर एक एक परिवार के सदस्यों की जांच की है. जांच में पॉजिटिव आए व्यक्ति को अपने सामने तत्काल उन्होंने दवा खिलाई, वहीं दवा खिलाने के पहले उन्हें कुछ खाने के लिए दिया. इसके बाद मितानिन की देखरेख में उनकी दवा का पूरा कोर्स कंप्लीट कराया. इसके बाद उनसे खाली ब्लिस्टर पैक इकट्ठा किया. एक महीने बाद उन व्यक्तियों की जाकर पुनः जांच की और नेगेटिव पाए जाने पर उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया है.
जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई उन्हें पुनः उनका स्लाइड बनाकर चेक किया गया और उन्हें पुनः दवाई की खुराक दी गई. ऐसे करते-करते मलेरिया के ऊपर बहुत हद तक बस्तर संभाग में नियंत्रण कर लिया गया है. पहले जहां रोज अस्पताल में मलेरिया के प्रकरण आते थे, और मौतें होती थी, वहीं आज इन प्रकरणों में भारी गिरावट आई हुई है. अब लोग मलेरिया की वजह से ज्यादा बीमार नहीं होते हैं.
राहुल गांधी ने इसके अलावा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक की बारे में भी जाना व RMA मुकेश बख्शी से विस्तार पूर्वक मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में होने वाले जाँच के बारे में जानकारी ली. बता दें कि इस योजना के माध्यम से अब 21 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है.